समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2नवंबर। दिल्ली शराब घोटाले मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arwind Kejriwal) को आज, 2 नंवबर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश होना था. लेकिन अभी-अभी खबर सामने आई है कि सीएम केजरीवाल आज ईडी के सामने पेश नहीं होंगे बल्कि वह मध्य प्रदेश में चुनावी अभियान के लिए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि उनके कार्यक्रम पहले से शेड्यूल थे, एमपी में वह सिंगरौली में पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ रोड शो करेंगे.
इससे पहले सीएम केजरीवाल ने ईडी के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पूछताछ के लिए भेजा गया नोटिस गैरकानूनी और राजनीति से प्रेरित है. उन्होंने कहा कि BJP के कहने पर नोटिस भेजा गया है. सीएम ने आगे कहा इसे इसलिए भी भेजा गया, ताकि मैं चार राज्यों में होने वाले चुनाव प्रचार नहीं कर सकूं, नोटिस को तुरंत वापस लिया जाए.
बता दें अरविंद केजरीवाल को कथित शराब नीति घोटाले के सिलसिले में ई़डी ने तलब किया था और उन्हें आज, 2 नवंबर को सुबह 11 बजे ईडी ऑफिस पहुंचकर एजेंसी के सामने पेश होना था. लेकिन अब वह ईडी के सामने पेश नहीं होंगे और मध्य प्रदेश में चुनावी अभियान में भाग लेंगे. इसको लेकर बताया जा रहा है कि उनके कार्यक्रम पहले से शेड्यूल थे, एमपी में वह सिंगरौली में पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ रोड शो करेंगे.