पाकिस्तान में आर्मी एयरबेस पर टेररिस्ट अटैक, 3 फाइटर जेट को जलाया, मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,4नवंबर। पाकिस्तान के मियांवाली में आतंकियों ने पाकिस्तानी वायु सेना के प्रशिक्षण अड्डे पर हमला किया है, जिसमें कुछ लोग हताहत हुए हैं। पाकिस्तानी सेना ने बताया कि हमले के जवाब में 3 आतंकवादी मारे गए। एयर बेस पर हमले में 3 अन्य एक्टिव हैं। हमले में 3 विमान, ईंधन भरने वाला टैंकर क्षतिग्रस्त हुए हैं।

पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने आतंकियों द्वारा किए गए एयरबेस पर हमले को नाकाम कर दिया है। 9 हमलावर मारे गए हैं।

पाक सेना ने बयान जारी किया
पाक सेना ने बयान जारी कर कहा है कि 4 नवंबर को तड़के आतंकियों ने मियांवाली एयरबेस पर असफल हमला किया। पाक सैनिकों ने इस हमले को नाकाम कर दिया। इस हमले में 3 लड़ाकू विमान और एक ईंधन बाउजर को नुकसान पहुंचा है।

पाक वायुसेना पर उठे सवाल
आतंकियों ने पाकिस्तानी वायु सेना के बेस पर हमला करके पाक सरकार को चुनौती है। पाकिस्तान पहले से ही आतंकियों को पनाह देने को लेकर इंटरनेशनल लेवल पर बदनाम है और अब आतंकियों द्वारा पाक वायुसेना के बेस पर हमला पाकिस्तान के चेहरे पर बड़ा तमाचा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयरबेस पर घुसे आतंकियों और पाक सेना के बीच जमकर गोलीबारी हुई है। एयरबेस के अंदर आग की लपटें दिखाई दे रही हैं। स्थानीय निवासियों ने हमले से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।

इमरान खान के समर्थक भी कर चुके हैं मियांवाली पर हमला
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान जब गिरफ्तार हुए थे, तो उनकी पार्टी के समर्थकों ने भी मियांवाली एयरबेस पर हमला किया था। इस दौरान पार्टी समर्थकों ने एयरबेस के बाहर खड़े एक विमान को आग भी लगा दी थी।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.