राजस्थान के सीएम पर जमकर बरसे गृहमंत्री अमित शाह, बोले- गहलोत साहब! अगर आपमें थोड़ी भी शर्म बची है तो..
समग्र समाचार सेवा
जयपुर,7नवंबर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को राजस्थान के मकराना में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व वाली अशोक गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला।
‘गहलोत सरकार ने युवाओं को धोखा दिया’
अमित शाह ने कहा कि अशोक गहलोत सरकार ने 14 अलग-अलग परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक कराकर और अपने लोगों को नौकरियां देकर राजस्थान के युवाओं को धोखा दिया है। इसके साथ ही उन्होंने 40 लाख युवाओं के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ किया है।
शाह ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध में राजस्थान शीर्ष पर है। हर दिन महिलाओं के खिलाफ अपराध के 22 मामले दर्ज किए जाते हैं, लेकिन अशोक गहलोत पर इसका कोई असर नहीं होता है। वहीं, पीएम मोदी ने मातृशक्ति को 33 प्रतिशत आरक्षण देते हुए उनका सम्मान किया।
मध्य प्रदेश में कई उम्मीदवारों ने टिकट न मिलने से नाराज होकर अपनी अलग राह पकड़ ली है।
बता दें कि राजस्थान में चुनाव 25 नवंबर को होंगे और नतीजे 3 दिसंबर को घोषित होंगे।