पांच दिवसीय यात्रा पर ब्रिटेन रवाना हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12 नवंबर।विदेश मंत्री एस जयशंकर शनिवार को ब्रिटेन की पांच दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए। उनकी यात्रा का उद्देश्‍य दोनों देशों के आपसी संबंधों के विभिन्‍न पहलुओं की समीक्षा करना है। अपनी यात्रा के दौरान डॉ.जयशंकर ब्रिटेन के विदेश मंत्री सर जेम्‍स क्‍लेवरली और अन्‍य प्रमुख व्‍यक्तियों से मुलाकात करेंगे।

विदेश मंत्रालय ने बताया है कि भारत और ब्रिटेन के बीच संबंध प्रगाढ़ हैं और आपसी साझेदारी बढ रही है। भारत-ब्रिटेन व्‍यापक रणनीतिक साझेदारी 2021 में शुरू हुई थी जिसमें 2030 तक के लिए दोनों देशों के संबंधों की रूपरेखा तय की गई थी। यह रूपरेखा दोनों देशों की साझेदारी की प्रतिबद्धता का परिचायक है। मंत्रालय ने बताया कि डॉ जयशंकर की ब्रिटेन यात्रा दोनों देशों के मैत्रीपूर्ण संबंधों को ओर मजबूत करेगी।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.