अनुसूचित जाति श्रेणी के वर्गीकरण की मदिगा समाज की मांग पर विचार के लिए केन्द्र शीघ्र ही एक समिति गठित करेगा-प्रधानमंत्री
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12नवंबर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही एक समिति बनाएगी जो मदिगा समुदाय के सशक्तीकरण के लिए हर संभव तरीके अपनाएगी। उन्होंने यह बात अनुसूचित जातियों को श्रेणीबद्ध करने की मदिगा समुदाय की मांग के संदर्भ में कही।
प्रधानमंत्री मदिगा आरक्षण पोराटा समिति की एक रैली में बोल रहे थे। मदिगा समुदाय तेलुगु राज्यों में अनुसूचित जाति के सबसे बड़े घटकों में से एक है, और अनुसूचित जातियों के वर्गीकरण की मांग करता है। मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पिछले तीन दशकों से हर संघर्ष में मदिगा समुदाय के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि इन 10 सालों में तेलंगाना सरकार ने मदिगा समुदाय सहित सभी को केवल धोखा दिया है। जब तेलंगाना बनने वाला था तब कांग्रेस ने अड़ंगे लगाए लेकिन जब इतने बलिदानों के बाद तेलंगाना बना तो बीआरएस नेता आप लोगों को भूल गए और उन्होंने कांग्रेस नेताओं को ही धन्यवाद दिया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता उन लोगों को वरीयता देना है जो वंचित हैं। भाजपा का मंत्र है सबका साथ सबका विकास।