समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 14नवंबर। बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव इन दिनों मुश्किलों में हैं. उन पर रेव पार्टी में सांप का जहर इस्तेमाल करने को लेकर FIR दर्ज कराई गई है. हालांकि एल्विश इन आरोपों से साफ इनकार कर रहे हैं, लेकिन अब उनकी मुश्किलें और भी बढ़ती दिखाई दे रही हैं. अब नोएडा पुलिस के हाथ इस केस के मुख्य आरोपी राहुल यादव की डायरी हाथ लगी है.
सूत्रों के मुताबिक राहुल यादव की डायरी में इस केस से जुड़े कई राज छिपे हैं. डायरी में कई पार्टी आयोजकों के नाम हैं. नोएडा पुलिस की 2 टीम सिर्फ आरोपी राहुल की डायरी की जांच कर रही है. एक टीम डायरी में मौजूद नामों से संपर्क कर रही है, तो दूसरी टीम डायरी में मौजूद जगहों पर जा कर सबूत इक्कठे कर रही है. बताया जा रहा है कि इस डायरी में कई लोगों के नाम भी हैं.
गुरूग्राम में हुई पार्टी का जिक्र
डायरी में गुरूग्राम में हुई पार्टी का भी जिक्र है. डायरी के मुताबिक आरोपी राहुल ने किसी तीसरे के जरिए एल्विश से संपर्क किया था. अब पुलिस की रडार पर तीसरी कड़ी जुड़ गई है. दरअसल, मेनका गांधी की एनजीओ पीपल्स फॉर एनिमल्स (PFA) ने सांपों की तस्करी करने वालों पर जाल बिछाया था. कई दिनों से राहुल यादव नाम के एक शख्स से पीएफए की टीम बातचीत कर रही थी.
राहुल ने पुलिस के आगे उगले कई राज
बता दें कि, राहुल फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है. उसने PFA की टीम को एक वीडियो भेजकर दावा किया था की उसके पास हर तरह के सांप हैं, जैसे ब्लैक कोबरा, अजगर. राहुल ने बातचीत में दावा किया था कि एल्विस के दिल्ली के छतरपुर फार्म हाउस में ये रेव पार्टी होती थी, जिसमें विदेशी लड़कियां भी मौजूद होती थीं.