IND VS NZ World Cup 2023 1st Semifinal Full Scorecard: विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 का छठा अर्धशतक जड़ा
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15नवंबर। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की आक्रामक बल्लेबाजी से भारत ने शानदार शुरुआत की है. दोनों बल्लेबाजों के बीच 71 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई. रोहित अर्धशतक से चूक गए और 47 रन की पारी खेलकर आउट हुए. वहीं शुभमन गिल ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 का चौथा अर्धशतक जड़ा है.
इससे पहले इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि वह भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते. भारतीय कप्तान ने कहा कि वह उन्हीं चीजों को कंट्रोल करना चाहेंगे जो हम कर सकते हैं.
वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने हैं. इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का अब तक प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की इकलौती अजेय टीम है और वह यहां अपनी इसी लय को कायम रखकर फाइनल में पहुंचना चाहेगी. दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने भले इस टूर्नामेंट में लगातार 4 हार के चलते हिचकोले खाए हैं लेकिन श्रीलंका को हराकर वह सेमीफाइनल में पहुंची है और यहां से अब अपनी गाड़ी को लड़खड़ाने का मौका नहीं देगी.
भारत प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (WK), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (C), डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (WK), मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.