सुशांत सिंह राजपूत पर बनी फिल्म की रोक की मांग पर 12 फरवरी को होगी हाईकोर्ट में सुनवाई

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16नवंबर। दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की ज़िन्दगी पर आधारित फिल्म ‘न्याय- द जस्टिस’ की ऑनलाईन स्ट्रीमिंग पर रोक की मांग वाली याचिका पर सुनवाई अगले साल 12 फरवरी के लिए टल गई है. सुशांत के पिता कृष्णा किशोर सिंह ने ये याचिका दायर की है. इससे पहले दिल्ली HC की सिंगल बेंच इस याचिका को खारिज कर चुकी है. इस आदेश को सुशांत के पिता ने डिवीजन बेंच में चुनौती दी है.

सुशांत के पिता ने फिल्म निर्माता पर आरोप लगाया है कि वो इस फिल्म के जरिये उनके दिवंगत बेटे की ज़िन्दगी का ग़लत तरीके से व्यवसायिक फायदा उठा रहे है. ये फिल्म सुशांत के व्यक्तिगत और पब्लिसिटी अधिकार का हनन है.

आज दिल्ली HC ने इस मामले से जुड़े सभी पक्षकारों को लिखित जवाब दाखिल करने का वक़्त देते हुए सुनवाई को 12 फरवरी तक टाल दिया.

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या
34 वर्षीय राजपूत को 14 जून, 2020 को मुंबई के बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में लटका हुआ पाया गया था. राजपूत के माता-पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ कथित आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया था. उसके बाद ड्रग्स केस की भी जांच हुई थी.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.