पिच पर सवाल उठाने वालों पर भड़के सुनील गावस्कर बोले- अब मूर्खों की बकवास बंद हो गई होगी..

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 16नवंबर। महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर सवाल उठाने वाले लोगों की जमकर आलोचना की है. इस मैदान पर बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मैच खेला गया था. गावस्कर ने उन आरोपों को खारिज किया जिसमें पिच को बदलने को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे. भारत ने इस मैच में न्यूजीलैंड को 70 रन से हरा दिया. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 397 रन का स्कोर बनाया.

भारत की जीत के बाद प्रसारणकर्ता के साथ बातचीत में कहा कि पिच में छेड़छाड़ के आरोप लगाने वालों को मूर्ख बताते हुए खामोश रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा इस पिच पर 724 रन बने और लोग इसे खराब बता रहे थे.

पिच को लेकर हुआ विवाद
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से पहले पिच बदलने की बात को लेकर काफी सवाल हुए थे. यह आरोप लगाए गए कि भारतीय टीम को मदद पहुंचाने के लिए बुधवार के मुकाबले में इस्तेमाल की हुई पिच पर मैच खेला गया. जबकि इससे पहले वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल नई पिच पर खेला जाना तय हुआ था.

एक ब्रिटिश अखबार ने दावा किया कि आईसीसी के पिच सलाहकार एंडी एटकिसन, जो स्थानीय पिच क्यूरेटर्स के साथ काम करके वर्ल्ड कप की पिच तैयार कर रहे हैं, पिच के बदलाव से खुश नहीं थे. और वह अहमदाबाद चले गए ताकि वहां फाइनल की पिच की तैयारियों पर नजर रख सकें.

पिच पर हो चुके थे दो मैच
कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि एटकिसन को पिच में बदलाव के बारे में साफ तौर पर नहीं बताया गया था. वहीं इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया के कई पूर्व क्रिकेटर्स ने दावा किया कि नॉक आउट मैचों में फ्रेश पिच ही इस्तेमाल करनी चाहिए.

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा, ‘यह बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच थी. सेमीफाइनल मुकाबले में 730 रन बने. वे सब मूर्ख जो यह कह रहे थे कि पिच में बदलाव किया गया है और इससे भारतीय गेंदबाजों को मदद मिलेगी, और तमाम तरह की बातें. मुझे लगता है कि उन्हें अब चुप हो जाना चाहिए.’

बंद करो ये बातें- गावस्कर
गावस्कर ने कहा, ‘भारत पर निशाना लगाना बंद कीजिए. सिर्फ इसलिए कि इससे आपको कुछ व्यूज मिल जाते हैं. यह पूरी बकवास है. अगर यह बदली भी गई थी तो इसे टॉस से पहले बदला गया था. और दोनों टीमों को इसकी जानकारी थी. यह एक पारी के बाद नहीं बदली गई थी. यह टॉस के बाद नहीं बदली गई. अगर आप अच्छी टीम हैं तो आप पिच पर खेलेंगे और जीतेंगे. पिच के बारे में बातें करनी बंद करें. उन्होंने अभी से अहमदाबाद की पिच के बारे में बातें शुरू कर दी हैं. दूसरा सेमीफाइनल अभी खेला नहीं गया है. यह बकवास है.’

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.