समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18नवंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पेड्रो सांचेज को स्पेन के प्रधानमंत्री के रूप में फिर से चुने जाने पर बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने ‘X’ पर एक पोस्ट में कहा;
‘स्पेन सरकार के प्रमुख के रूप में फिर से चुने जाने पर @SanchezCastejon को हार्दिक बधाई। मैं भारत-स्पेन संबंधों को और मजबूत करने, उज्ज्वल भविष्य के लिए मित्रता एवं सहयोग के आपसी बंधन को बढ़ावा देने के लिए तत्पर हूं।’
Warm congratulations @SanchezCastejon on your re-election as the President of the Government of Spain. Looking forward to further strengthening India-Spain relations, fostering our bond of friendship and cooperation for a bright future.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 17, 2023