समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21नवंबर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म ने मंगलवार यानी आज ओडिशा के बादामपहाड़ रेलवे स्टेशन से तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. तीनों ट्रेनों में पहली ट्रेन में शालीमार-बादामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस, दूसरी बादामपहाड़-राउरकेला साप्ताहिक एक्सप्रेस, तीसरी टाटानगर-बादामपहाड़ मेमू ट्रेन) को हरी झंडी दिखाई. इस खास मौके पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, धर्मेंद्र प्रधान मौजूद रहे.
अब द्रौपदी मुर्म बादामपहाड़ रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगी. इस कार्यक्रम में उनके साथ राज्यपाल भी शामिल होने जा रहे हैं, राष्ट्रपति बनने के बाद दूसरी बार पने पैतृक गांव पहुंच रही हैं.
इस कार्य में राज्यपाल रघुवर दास,केंद्रीय शिक्षा एंव कौशल विकास मंत्री धमेंद्र प्रधान, रेल न सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री आश्विनी वैष्णव, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनाय, जनजातीय मामलों में जलशक्ति केंद्रीय राज्यमंत्री विश्वेश्वर टुडू सहित रेलवे के महाप्रंबधक अनिल कुमार मिश्रा, चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम अरुण जे राठौड़ सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित रहे.
इन योजनाओं का शिलान्यास
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति अमृत भारत योजना के तहत बदामपहाड़ स्टेशन के पुर्नविकास व अन्य यात्री सुविधाओं का भी शिलान्यास किया जाएगा. इसके अलावा वे रायरंगपुर में नए डाक प्रमंडल सहित जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत की जाएगी.
इन ट्रेनों का होगा परिचालन
18049-18050, शालीमार-बदामपहाड़-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस
18051-18052 बदामपहाड़-राउरकेला-बादामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस
08147-08148 टाटानगर-बदामपहाड़-टाटानगर मेमू
लोगों को मिलेगा नई योजनाओं का लाभ
आपको बता दें कि बहुत जल्द एक योजना लोगों के सामने आने वाली है. रेल प्रशासन जल्द ही बदामपहाड़ को ईस्ट कोस्ट जोन के पुरी लाइन से जोड़ने की योजना बना रही है.
#WATCH | Odisha | President Droupadi Murmu flags off a train from Badampahar Railway Station.
She is flagging off three new trains (Shalimar-Badampahar Weekly Express, Badampahar-Rourkela Weekly Express, Tatanagar-Badampahar MEMU train) and laying the foundation stone for the… pic.twitter.com/ZDP91FMiw8
— ANI (@ANI) November 21, 2023