समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22नवंबर। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है. मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी 2024 को आयोजित किया जाएगा. अब ट्रस्ट की तरफ से मंदिर के निर्माण कार्य को लेकर नया अपडेट दिया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई पर एक वीडियो भी शेयर की गई है, जिसमें महिलाएं मंदिर के लिए मूर्ति उकेरने का काम कर रही हैं.
वहीं, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने बताया कि मंदिर निर्माण में जो लक्ष्य लिया गया था उसमें लगभग 80 फीसदी कार्य हो चुका है. 70 खंभों पर मूर्तिकारी का काम होना है, जिसमें ऊपरी हिस्से का काम हो चुका है. नीचे का काम होना बाकी है वह भी समय पर पूरा कर लिया जाएगा.
गर्भ गृह का निर्माण कार्य पूरा
ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने बताया कि गर्भ गृह का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और उसकी सफाई भी हो चुकी है. साल 2022 के जून महिने में राम मंदिर के पवित्र गर्भगृह का शिलापूजन किया गया था. मंत्रोच्चारण के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गर्भगृह की आधारशिला रखी थी. इसके बाद ही गर्भगृह निर्माण का काम शुरू किया गया था.
किसे कहा जाता है गर्भ गृह?
आप जब मंदिर जाते हैं तो जहां देवी-देवताओं की मूर्ति रखी होती है, उस प्रकोष्ठ को गर्भगृह कहते हैं. हिंदुओं के उपासनास्थल को मंदिर कहते हैं. वैसे मंदिर का शाब्दिक अर्थ घर है. आम तौर पर गर्भगृह एक खिड़की रहित और कम रोशनी वाला कक्ष होता है, जिसे जानबूझकर ऐसा बनाया गया है ताकि भक्त के दिमाग को उसके भीतर परमात्मा के मूर्त रूप पर केंद्रित किया जा सके.
#WATCH अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने कहा, "…मंदिर निर्माण में जो लक्ष्य लिया गया था उसमें लगभग 80 फ़ीसदी कार्य हो चुका है…70 खंभों पर मूर्तिकारी का काम होना है, जिसमें ऊपरी हिस्से का काम हो चुका है, नीचे का काम होना बाकी है वह भी समय… pic.twitter.com/qdxdLFCont
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2023