विराट कोहली की रैंकिंग में उछाल, नंबर वन के और करीब पहुंचे

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22नवंबर। विराट कोहली एक बार फिर आईसीसी की वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर वन के करीब पहुंच गए हैं. कोहली ने हाल ही में समाप्त हुए वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाए. इस टूर्नमेंट में उन्होंने तीन सेंचुरी लगाईं.
कोहली ने टूर्नमेंट में 765 रन बनाए. वह एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. दाएं हाथ का यह बल्लेबाज अब नंबर वन पर काबिज शुभमन गिल से सिर्फ 35 अंक पीछे हैं. कोहली अभी तीसरे पायदान पर हैं.

गिल के 826 अंक हैं और वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के 824 और विराट कोहली के 791 अंक हैं. वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 769 अंकों के साथ चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने भी वर्ल्ड कप में कमाल का खेल दिखाया. रोहित ने वर्ल्ड कप में 597 रन बनाए.

कोहली इससे पहले 1258 दिन तक लगातार नंबर वन बल्लेबाज रहे थे. साल 2017 से 2021 के बीच करीब चार साल तक वह पहले नंबर के बल्लेबाज रहे. हालिया कुछ अर्से से बाबर आजम इस पोजिशन पर रहे.

ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने वनडे रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है. उन्होंने 28 पायदान की छलांग के साथ 15वें स्थान पर जगह बनाई है.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.