अब लखनऊ-पटना के बीच दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, रूट मैप जारी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2दिसंबर। उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ और बिहार की राजधानी पटना में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी. अब जल्द ही शुरू की जाएगी लखनऊ-पटना के रूट के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस. गोरखपुर के बाद अब लखनऊ से सुलतानपुर होकर पटना के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी हो चुकी है. इस ट्रेन के लिए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने रूट सर्वे भी जारी कर दिया है.
हालांकि कब से दौड़ेगी की ट्रेन इस बात को लेकर अभी फिल्हाल कोई जानकारी नहीं मिली है और तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, लखनऊ-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रैक मैन्युफैक्चरिंग भी रेल कोच फैट्री से रेलवे बोर्ड को सौंप दिया गया है. माना जा रहा है कि बोर्ड की ओर से जल्द ही इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है.

इसके अलावा, लखनऊ से देहरादून के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने को लेकर भी सर्वे किया गया है. उत्तरी रेलवे के लखनऊ और मुरादाबाद डिविजन की ओर से यह सर्वे पूरा हुआ है. इसके बाद आगे की प्रक्रिया तेजी से जारी है और जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो सकता है.

लखनऊ से पटना जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सुल्तानपुर और वाराणसी से होकर जाएगी. बताया जा रहा है कि लखनऊ से पटना के लिए यह सुबह में फर्राटा भरेगी.

रेलवे के सीनियर अधिकारी ने बताया कि इस ट्रेन का टाइमटेबल अभी तय होना बाकी है.इस सेक्शन पर किस समय कौन सी ट्रेन चल रही है, इसकी रिपोर्ट मिलने के बाद फैसला लिया जाएगा.

इसी के साथ रेल कोच फैक्ट्री से रेलवे बोर्ड को लखनऊ-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का रैक आवंटन भी हो गया है. बोर्ड जल्द ही इसकी अधिसूचना जारी कर सकता है. लखनऊ से देहरादून के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का सर्वे उत्तर रेलवे के लखनऊ और मुरादाबाद मंडल ने एक महीने पहले ही कर लिया था.

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.