झालरापाटन में वसुंधरा राजे ने हासिल की बड़ी जीत, 5 बार रह चुकी हैं विधायक

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 3दिसंबर। राजस्थान की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक सीट झालरापाटन की है. इस सीट से बीजेपी की कद्दावर नेता और राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे जीत हासिल कर चुकी हैं. वसुंधरा राजे 2003 से लगातार झालरापाटन से विधायक हैं. वह पांचवीं बार इस सीट से किस्मत आजमा रही हैं. कांग्रेस ने उनके सामने रामलाल चौहान को उम्मीदवार बनाया है.

कौन हैं वसुंधरा राजे सिंधिया?
वसुंधरा राजे सिंधिया का जन्म 8 मार्च 1953 को मुंबई में हुआ था. वह ग्वालियर राजघराने की बेटी हैं. उनके पिता का नाम जीवाजीराव सिंधिया और मां का नाम विजया राजे सिंधिया है. उनके भाई माधवराव सिंधिया मध्य प्रदेश में कांग्रेस के बड़े नेता रहे और माधवराव सिंधिया के पुत्र ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूदा केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. वसुंधरा ने अपने जीवन का पहला चुनाव सन 1984 में मध्य प्रदेश के भिंड लोकसभा क्षेत्र से लड़ा था, जिसमें उनकी हार हुई. उस वक्त पूरे देश में इंदिरा गांधी की हत्या की वजह से कांग्रेस के पक्ष मे सहानुभूति लहर चल रही थी और इसी का फायदा उठा कांग्रेस के प्रत्याशी कॄष्णा सिंह ने राजे को लगभग 88 हजार मतों से हरा दिया. राजे को 1984 में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल किया गया था. इसके बाद 1985-87 के बीच राजे भाजपा युवा मोर्चा राजस्थान की उपाध्यक्ष रहीं.

5 बार विधायक रह चुकी हैं राजे
राजस्थान के झालावाड़ सीट से वसंधरा राजे का 34 साल से कब्जा रहा है. यहां से 5 बार विधायक और 4 बार सांसद रह चुकी हैं. इस बार वह 10वीं बार चुनाव जीत चुकी है. राजस्थान के झालावाड़ जिले में भी चुनाव परिणाम को लेकर सभी की नजर टिकी हुई थी.जिले के तहत 4 विधानसभा सीटें आती हैं.झालावाड़ सीट के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. जिले की कई सीटों पर कड़े मुकाबले के आसार हैं.शुरुआती रूझानों में वसुंधरा राजे 24 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रही थी.

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.