समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 6दिसंबर। तेलंगना चुनाव की जीत में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी राज्य के नए सीएम बनने जा रहे हैं. मंगलवार (5 दिसंबर) को उनके नाम का ऐलान कर दिया गया है. उनके नाम का ऐलान होने के बाद रेवंत रेड्डी आज दिल्ली पहुंचे हैं. जहां पर उन्होंने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की. इसके बाद राहुल गांधी ने अनुमुला रेवंत रेड्डी के साथ कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया एक्स पर शेयर करते हुए तेलंगाना का सीएम बनाने को लेकर बधाई दी है.
रेवंत रेड्डी वीरवार यानी 7 दिसम्बर को तेलंगाना के अगले सीएम के रूप में शपथ लेंगे. यह घोषणा एआईसीसी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने मंगलवार शाम को राष्ट्रीय राजधानी में की गई है. वह तेलंगाना के दूसरे मुख्यमंत्री होंगे और के.चंद्रशेखर राव की जगह लेंगे, जिनकी पार्टी बीआरएस राज्य में दो कार्यकाल तक शासन करने के बाद 30 नवंबर को हुए चुनाव में कांग्रेस से सत्ता की लड़ाई हार गई.