केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आर्म्ड फोर्सेज़ फ्लैग डे के अवसर पर कहा, ये एक मौका है जब हम अपनी सेना पर गर्व को सेलिब्रेट करते हैं
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 8दिसंबर। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आर्म्ड फोर्सेज़ फ्लैग डे के अवसर पर कहा कि ये एक मौका है जब हम अपनी सेना पर गर्व को सेलिब्रेट करते हैं। X पर अपनी पोस्ट में अमित शाह ने कहा कि हमारी सेना देश के साहस और अदम्य भावना की पहचान है। उन्होंने इस अवसर पर केन्द्रीय सैनिक बोर्ड सचिवालय के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और एक मिनियेचर फ्लैग से सम्मानित करने के लिए उनका धन्यवाद किया। गृह मंत्री ने हर देशवासी से अनुरोध किया कि वे हर पुरुष और महिला सैनिक के साथ खड़े हों और हमारे हीरो, सेवानिवृत्त सैनिकों और उनके परिजनों का हर प्रकार से समर्थन करें।
#ArmedForcesFlagDay is an occasion that celebrates the pride we take in our forces. Together, they are the hallmark of our nation's courage and indomitable spirit. On the occasion met the delegates of the @KSBSectt today. My heartfelt thanks to them for honoring me with a… pic.twitter.com/x0Kl7VStsl
— Amit Shah (@AmitShah) December 7, 2023