समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11दिसंबर। झारखंड से कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान बरामद की गई नगदी की गिनती जारी है. धन कुबेर धीरज साहू के खजाने में से अब तक 300 करोड़ की गिनती पूरी हो चुकी है, हालांकि ये आंकड़ा अभी और भी बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि कुल 176 बैग में से अब तक 106 बैग की गिनती पूरी हो चुकी है, वहीं अभी भी 70 बैग में भरे नोटों की गिनती बाकी हैं. इस मामले में नेताओं के जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.
भाजपा राजनेताओं के निशाने पर कांग्रेस पार्टी
कांग्रेस सांसद के ठिकानों से 250 करोड़ रुपये से अधिक नकदी बरामद होने पर केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना बीजेपी प्रमुख जी किशन रेड्डी (G Kishan Reddy) का कहना है राहुल गांधी के करीबी दोस्त और राज्यसभा सांसद धीरज साहू के दफ्तर से IT विभाग ने करीब 300 करोड़ रुपये जब्त किए…मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि आपने इस बारे में सोशल मीडिया पर अब तक कुछ पोस्ट क्यों नहीं किया? क्या कांग्रेस भ्रष्टाचार का समर्थन करती है?
वहीं केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने इस मामले पर कहा कि आमतौर पर घर के बड़े-बुजुर्ग सिखाते हैं कि कुछ बड़ा काम करो, लेकिन कांग्रेस के बड़े सिखाते हैं कि घर में बड़े नोट भरो. लेखी ने आगे कहा जितने भी भ्रष्टाचारी अब तक पकड़े गए हैं, उनमें सबसे ज्यादा नकदी साहू के यहां से बरामद हुई है.