खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने पहले ही दी संसद पर हमले की धमकी, फिर सुरक्षा में कैसे हुई इतनी बड़ी चूक

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13दिसंबर। आज से ठीक 22 साल पहले संसद भवन पर हुए आतंकवादी हमले की बरसी पर उस समय ज़ोरदार हंगामा मच गया, जब संसद में शून्यकाल के दौरान दर्शक दीर्घा में बैठे दो युवक लोकसभा में कूद गए. लोकसभा की कार्यवाही के बीच दोनों युवक ऑडियंस गैलरी से अचानक मेज़ों पर कूदे और स्प्रे किया, जिससे पीला रंग निकल रहा था. जैसे ही सांसदों ने इन्हें देखा. पहले वह चौंक गए फिर उन्हें पकड़ने के लिए भागने लगे. इन सबके बीच खबर सामने आई है कि छह दिन पहले खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भी संसद पर हमले की धमकी दी थी. इसके बावजूद भी दो युवक ने संसद भवन के अंदर हमला कर दिया.

पन्नू ने संसद पर हमले की दी थी धमकी
जानकारी के अनुसार, पन्नू ने छह दिन पहले एक वीडियो जारी कर 13 दिसंबर को संसद पर हमले की चेतावनी दी थी. पन्नू ने कहा था कि भारत ने उसकी हत्या की योजना बनाई थी, जो सफल नहीं हुई. इस प्लानिंग के जवाब में 13 दिसंबर को संसद पर हमला करेगा. वीडियो में पन्नू ने 22 साल पहले संसद पर हमला करने वाले अफजल गुरु का एक पोस्टर भी जारी किया था.

पहले भी कई बार धमकी दे चुका है पन्नू
बता दें गुरुपतवंत सिंह पन्नू पहले भी कई बार संसद पर हमले की धमकी दे चुका है. इससे पहले 19 नवंबर को पन्नू ने सिखों को एयर इंडिया की फ्लाइट से सफर न करने की सलाह दी थी. पन्नू ने ये कहा था कि यदि ऐसा किया तो जान खतरे में पड़ जाएगी. वीडियो में पन्नू ने यहां तक दावा किया था कि दिल्ली का IGI एयरपोर्ट 19 नवंबर को बंद रहेगा और उसका नाम भी बदला जाएगा.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.