समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13दिसंबर। लोकसभा में सुरक्षा चूक के मामले ने सभी को सकते में डाल दिया है. सदन में घुसे दो युवकों द्वारा स्मोक कैंडल से धुआं करने की घटना के चलते सरकार, विपक्ष और अफसरों के बीच अफरातफरी का माहौल है. सदन में हंगामे के बीच इन सांसदों और सुरक्षाकर्मियों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया. दोनों से पूछताछ की जा रही है. संसद में कूदने वाले दोनों युवक कौन हैं, इसकी पहचान भी हो गई है. दोनों के नाम भी सामने आ गए हैं. हालांकि इन दोनों युवकों का सदन में इस तरह घुसने का मकसद क्या था, अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.
हुई पहचान: इस बीच पुलिस ने लोकसभा में कूदने वाले व्यक्तियों की भी पहचान कर ली है. एक की पहचान मनोरंजन के रूप में की गई है. जबकि एक अन्य का नाम सागर शर्मा बताया जा रहा है. यही नाम उसके विजिटर पास पर लिखा था. ये दोनों दर्शक दीर्घा से सदन के अंदर कूद गए थे. बता दें कि यही दोनों युवक लोकसभा में दर्शक दीर्घा से कूदे और एक छड़ जिसे स्मोक कैंडल बताया जा रहा है, से धुआं कर लिया. सदन पीले धुएं से भर गया. इन दोनों युवकों को दबोच लिया गया.
सदन के बाहर भी हंगामा, महिला और पुरुष अरेस्ट: इसके अलावा संसद के बाहर हंगामा कर रही एक महिला और एक पुरुष को भी पकड़ा गया है. महिला का नाम नीलम बताया जा रहा है. 42 साल की नीलम हिसार की रहने वाली है. जबकि इसके साथ पकड़े गए शख्स का नाम अमोल शिंदे है. 25 साल का अमोल शिंदे महिला के साथ था. ये दोनों लोकसभा के बाहर तानाशाही नहीं चलेगी, जय भीम के नारे लगा रहे थे. इसके साथ ही इन दोनों ने ‘मणिपुर में महिलाओं पर अत्याचार बंद करो’ जैसे नारे भी लगाए. इन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि पकड़ी गई महिला बेहद उच्च शिक्षित है. और बेरोजगार है. महिला BA, MA, B.Ed, M.Ed, CTET, M.Phil और NET तक क्वालीफाई कर चुकी है. वह किसान आंदोलन का भी हिस्सा रही है.
जांच और सुरक्षा टीमें मौके पर पहुँचीं: घटना स्थल पर कई जांच टीमें पहुंची हैं. सुरक्षा अधिकारियों ने लोकसभा में अंदर और बाहर घटनास्थलों का जायजा लिया. इसके साथ ही लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने अलग अलग दलों के नेताओं के साथ मीटिंग की है. सुरक्षा में चूक को लेकर लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.
राज्यसभा में अमित शाह को बुलाने की मांग: इस बीच इस पूरी घटना को लेकर राज्यसभा (Rajya Sabha) में भी हंगामा मचा. कांग्रेस ने राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित करने की मांग की. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा में सदन की कार्यवाही को स्थगित करने की मांग की. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हम अनुरोध करते हैं कि राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कीजिये. गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को राज्यसभा में आएं और सुरक्षा की इतनी बड़ी चूक को लेकर पूरी जानकारी दें.
कांग्रेस की मांग पर केंद्रीय मंत्री ने क्या कहा: कांग्रेस की इस मांग को लेकर केंद्र सरकार ने जवाब देते हुए पलटवार किया. केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा कि मुझे लगता है कि राज्यसभा सीनियर्स का सदन है. हमें देश को राजनीति से ऊपर उठकर देश को एक संदेश देना चाहिए. सदन की कार्यवाही जारी रहनी चाहिए. मुझे लगता है कि कांग्रेस इस पूरे मामले पर राजनीति कर रही है. ये देश के लिए अच्छा संदेश नहीं है.