बीजेपी नेता मजिंदर सिरसा का इलेक्ट्रिक बसों को लेकर CM केजरीवाल पर हमला, बोले- ‘दिल्ली सरकार का सारा…’

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15दिसंबर। दिल्ली के उपाराज्यपाल विनय सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को 500 इलेक्ट्रिक लो-फ्लोर डीटीसी बसों को हरी झंडी दिखाई है. इसके बाद अब दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या 1300 हो गई है. दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसों को सीएम केजरीवाल की ओर से हरी झंडी दिखाने को लेकर बीजेपी के नेता मजिंदर सिंह सिरसा ने निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर हमला बोला है.

सिरसा ने लिखा, “धन्यवाद, पीएम नरेंद्र मोदी. न सीएम केजरीवाल ने पहले बताया था और न अब बताएंगे कि दिल्लीवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए फेम-2 योजना के तहत ये सारी इलेक्ट्रिक बसें केंद्र सरकार ने दी हैं. सीएम केजरीवाल तो दिल्ली सरकार का सारा पैसा अपनी पब्लिसिटी पर खर्च रहे हैं- लोगों के लिए काम केंद्र सरकार कर रही है.”

सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक बसों वाला शहर बना दिल्ली
बता दें कि दिल्ली में गुरुवार को 500 इलेक्ट्रिक लो-फ्लोर डीटीसी बसों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल विनय सक्सेना के साथ ही परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने हरी झंडी दिखाई थी. इस मौके पर सीएम केजरीवाल की तरफ से कहा गया कि दिल्ली देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक लो-फ्लोर बसों वाला शहर बन गया है. यहां 500 बसों की सुविधा आज से शुरू की गई है, जिससे बसों की संख्या 1300 हो गई है. हमारी आगे भी कोशिशें रहेंगी कि हम दिल्ली की परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाएं रखें.

बीजेपी ने निशाने पर आए सीएम केजरीवाल
इसके बाद 500 इलेक्ट्रिक लो-फ्लोर डीटीसी बसों को लेकर राजनीति शुरू हो गई. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “केंद्र सरकार की फेम 2 योजना के तहत दिल्ली में 500 नई इलेक्ट्रिक बसों का एक और बेड़ा उपलब्ध कराने के लिए पीएम मोदी का बहुत-बहुत धन्यवाद. मोदी सरकार के कामों को अपना बताकर झूठा क्रेडिट लेना बंद करे सीएम अरविंद केजरीवाल. आपका इसमें कोई योगदान नहीं है.”

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.