लोकसभा में सुरक्षा उल्लंघन मामलें में विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार को घेरा, जानें क्या बोले कांग्रेस और आप नेता
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15दिसंबर। संसद के शीतकालीन सत्र के बीच 13 दिसंबर को सुरक्षा में उल्लंघन हुआ. इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने यूएपीए (UAPA) धारा के तहत मामला दर्ज किया. इसमें 5 आरोपी पकड़े गए हैं, आगे की जांच जारी है.
13 दिसंबर को हुई सुरक्षा उल्लंघन की घटना के बाद संसद परिसर में सुरक्षा बढ़ी.
लोकसभा में सुरक्षा उल्लंघन पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत ने कहा, “अगर सांसद (आने वालों के लिए पास की व्यवस्था करने वाले) विपक्ष के होते तो क्या बीजेपी ने समान स्तर का सौहार्द दिखाया होता? उनके पास इसका इतिहास है. उन्हें पहाड़ बनाने में विशेषज्ञता हासिल है.” “हकीकत यह है कि सदन में आना और इस पर बोलना गृह मंत्री की जिम्मेदारी है. न तो वह आएंगे और न ही प्रधान मंत्री.”
सुरक्षा उल्लंघन की घटना पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, गृह मंत्री ने मीडिया को बयान दिया है, न कि उस सदन को, जिसके वह सदस्य हैं. यह एक संसदीय प्रणाली मानी जाती है और संसद सत्र चल रहा है. पहला कोई भी सरकार, मंत्री जिसके प्रति जवाबदेह होता है वह संसद है. उन्हें यहां आकर बोलना चाहिए था, जिससे पूरा संकट दूर हो सकता था.
संसदीय सुरक्षा उल्लंघन की घटना पर आप सांसद राघव चड्ढा का कहना है, “क्या विपक्षी सांसद कुछ नाजायज मांग कर रहे हैं? क्या वे कुछ गलत कह रहे हैं? वे सिर्फ इतना कह रहे हैं कि देश की सबसे सुरक्षित इमारत की सुरक्षा उल्लंघन पर चर्चा होनी चाहिए” ..मुझे लगता है कि सरकार को मांग मान लेनी चाहिए. यह किसी खास दल या राजनीति का मामला नहीं बल्कि सबसे सुरक्षित इमारत भारतीय संसद का मामला है. अगर संसद सुरक्षित नहीं है तो क्या देश सुरक्षित है?
सागर की लिखी डायरी के पन्ने आए सामने
संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले सागर की लिखी डायरी के कुछ पन्ने आए सामने. 6 फरवरी 2021 को लिखा घर से विदा लेने का समय नजदीक आ गया है. यह भी लिखा कि ताकतवर व्यक्ति वह है जो हर सुख त्यागने की क्षमता रखता है. मेरे लिए संघर्ष की राह चुनना आसान नहीं रहा. हर पल उम्मीद लगाए 5 साल मैंने प्रतीक्षा की है. इसके बाद ही लखनऊ से बंगलुरु गया था सागर. 2015 में डायरी में इंकलाब जिंदाबाद नाम से कई कविताएं लिखीं. सागर की डायरी से उसके क्रांतिकारी इरादे झलके. संसद के सुरक्षा में सेंध लगाने से पहले का सागर का इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल. सागर ने लिखा “जीते या हारे पर कोशिश तो जरूरी है अब देखना ये है सफ़र कितना हसीन होगा, उम्मीद है फिर मिलेंगे.” संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने पर लखनऊ के सागर शर्मा की गिरफ्तारी हुई है .
आरोपी महेश को भी 13 दिसंबर को संसद में हंगामा वाली घटना में शामिल होना था. लेकिन फिर बाद ये ये तय हुआ कि जब घटना को अंजाम देकर फरार होना होगा तो शय देने के लिए कौन होगा. इसके बाद ही ये तय हुआ कि महेश नागौर में ही रहेगा. जब ये लोग फरार होकर आएंगे तो रुकने का इंतजाम महेश करेगा. जिसके बाद महेश का दिल्ली आना कैंसिल हो गया. जब घटना को अंजाम देने के बाद महेश 13 दिसम्बर की रात 10 बजे दिल्ली से नागौर बस से पहुंचा तो महेश ने होटल में रुकने का इंतजाम करवाया. फिर जब इनको लगा की पुलिस इनको ढूंढ रही है तो ये लोग नागौर से दिल्ली आ गए और थाने में सरेंडर कर दिया.