समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15दिसंबर। छत्तीसगढ़ के नव निर्वाचित सीएम विष्णु देव साय ने अपनी कैबिनेट की पहली बैठक के बाद किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है. किसानों को अब दो साल का बोनस मिलेगा, साथ ही 18 लाख लोगों को मकान देने का भी प्रदेश के सीएम ने ऐलान किया है. इस ऐलान के बाद बड़ी संख्या में किसानों को फायदा होने की उम्मीद है. उनके अनुसार 25 दिसंबर को किसानों को दो साल का बोनस दिया जाएगा. 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से किसानों का धान खरीदा जाएगा और किसानों को इस राशि का भुगतान एकमुश्त किया जाएगा.
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनेंगे 18 लाख मकान
इस बैठक में छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख मकानों को बनाने की मंजूरी भी दी गई है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हमने चुनाव में जनता से वादा किया था कि भाजपा की सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट में 18 लाख घरों को बनाने की मंजूरी दी जाएगी, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की जनता को यह गारंटी दी थी और हमने पीएम मोदी की पहली गारंटी को पूरा करने का निर्णय लिया है.
‘मोदी गारंटी’ को किया जाएगा पूरा
विष्णुदेव साय ने ये भी कहा कि आदिवासियों के साथ पिछले पांच साल से धोखा हुआ था. पिछले पांच साल से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी. विष्णुदेव साय ने बुधवार को मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली थी. गुरुवार को कैबिनेट की बैठक हुई और इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने इस दौरान कहा कि पिछली सरकार ने धर्मांतरण को बढ़ावा दिया था. अब हमारी सरकार इस पर नियंत्रण करेगी, और उन्होंने कहा जो हमारे घोषणा पत्र में कहा गया है, जिसे मोदी गारंटी का नाम दिया गया था. उसे पूरा किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ पर हमारी सरकार ने पहले लड़ाई लड़ी थी अब हमारी एक बार फिर हमारी सरकार लड़ाई लड़ेगी.