बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा पहुंचे महाबोधि मंदिर, गर्भगृह में की पूजा-अर्चना
Buddhist religious leader Dalai Lama reached Mahabodhi temple and offered prayers in the sanctum sanctorum.
समग्र समाचार सेवा
पटना, 16दिसंबर। बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा इन दिनों बिहार प्रवास में है। आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा शनिवार को महात्मा बुद्ध की ज्ञानस्थली महाबोधि मंदिर पहुंचे और गर्भगृह में प्रार्थना की।
इससे पहले वे कड़ी सुरक्षा के बीच तिब्बत मोनेस्ट्री से बैटरी चालित ई-रिक्शा से मंदिर पहुंचे थे। इस दौरान धर्मगुरु की एक झलक पाने को लेकर बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर और मंदिर परिसर के बाहर एकत्रित थे। धर्मगुरु ने भी हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया।
दलाई लामा सुबह बैटरी चालित ई-रिक्शा से महाबोधि मंदिर पहुंचे और महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध के दर्शन किए। साथ ही पवित्र बोधिवृक्ष के नीचे ध्यान लगाया। बौद्ध धर्म गुरु ने महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में विश्व शांति को लेकर पूजा अर्चना की। दलाई लामा के आगमन को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर आम श्रद्धालुओं के मंदिर परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी।
उल्लेखनीय है कि धर्मगुरु दलाई लामा शुक्रवार को बोधगया पहुंचे हैं। उनके करीब एक महीना बोधगया प्रवास करने की संभावना है।