समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21दिसंबर। संसद की सुरक्षा में चूक के बाद दोनों सदनों की कार्यवाही ठीक से नहीं चल पा रही है. विपक्षी सांसद इसे लेकर जबरदस्त हंगामा कर रहे हैं. हंगामे की वजह से गुरुवार को कांग्रेस के तीन और सांसदों को लोकसभा से सस्पेंड कर दिया गया. सस्पेंड किये गए सांसदों में डीके सुरेश , नकुल नाथ और दीपक बैज शामिल हैं. इसके साथ ही संसद के शीतकालीन सत्र से निलंबित सांसदों की संख्या बढ़कर 146 पहुंच गई है. यह संख्या लोकसभा और राज्यसभा को मिलाकर है.
सदन की अवमानना के मामले में अब तक लोकसभा के कुल 100 सदस्यों को निलंबित किया जा चुका है. इससे पहले पिछले गुरुवार को 13 सदस्यों, इस सप्ताह सोमवार को 33, मंगलवार को 49 और बुधवार को दो विपक्षी सदस्यों को निलंबित कर दिया गया था. सदन में ‘प्रेस और नियतकालिक पत्रिका रजिस्ट्रीकरण विधेयक, 2023’ पर चर्चा के दौरान संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दीपक बैज, डीके सुरेश और नकुल नाथ को सदन की अवमानना करने के मामले में निलंबित करने का प्रस्ताव रखा, जिसे सभा ने ध्वनिमत से मंजूर कर लिया.
Three more Congress MPs including DK Suresh, Nakul Nath and Deepak Baij suspended from the Lok Sabha.
— ANI (@ANI) December 21, 2023
इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज प्रश्नकाल समाप्त होते ही तीनों सदस्यों का नाम लेते हुए कहा, ‘आप बार-बार सदन की कार्रवाई बाधित कर रहे हैं, तख्तियां दिखा रहे हैं, नारेबाजी कर रहे हैं और कागज फाड़कर लोकसभा कर्मियों पर फेंक रहे हैं. यह सदन की मर्यादा के विरुद्ध है.’ उन्होंने नारेबाजी कर रहे विपक्षी सदस्यों से कहा, ‘मैं कभी बिना कारण के किसी सदस्य को निलंबित नहीं करना चाहता. आपको जनता ने चुना है. आपको अधिकार है यहां चर्चा करने का और अपनी बात रखने का. आप लोग अपनी सीट पर जाइए, मैं आपको शून्यकाल में आपकी बात रखने का अवसर दूंगा.’
बिरला ने कहा, ‘विपक्षी सदस्य अपनी सीट से उठकर आते हैं और कहते हैं कि (हमें) निलंबित कर दीजिए.’ उन्होंने कहा, ‘यह तरीका सही है क्या? सदन की यही मर्यादा है क्या? (सदस्य) नियोजित तरीके से निलंबित करने की बात कर रहे हैं, यह सही नहीं है.’ संसद के शीतकालीन सत्र का अंतिम कार्यदिवस शुक्रवार को है.