एक बार बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, गाजियाबाद में बीते 24 घंटे में मिले कोविड का दूसरा नया मरीज

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21दिसंबर। देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. गाजियाबाद में बीते 24 घंटे में कोरोना का दूसरा नया केस मिला है. गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग ने कोविड संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान और उनकी जांच में जुटी है. संक्रमित मरीजों के नमूने जीनोम सीक्विंसिंग के लिए भी भेजे जा रहे हैं. एक दिन पहले भी तकरीबन आठ महीने बाद गाजियाबाद से कोरोना का पहला मामला सामने आया था. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने परिवार के सभी सदस्यों की जांच करवाने का फैसला किया. परिवार के सभी सदस्यों के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग भी करवाई जाएगी.

बताया जा रहा है कि परिवार के सदस्य की दुबई की ट्रैवल हिस्ट्री है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि मरीज में कोरोना वायरस (Coronavirus) दुबई से ही आया होगा. इन सबके बीच देश में कोरोना के नए JN.1 वेरिएंट ने भी दस्तक दे दी है. नए वेरिएंट को देखते हुए सरकार अलर्ट मोड में आ गई है.

भारत में कोरोना के 594 नए केस
देश में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 594 नए मामले सामने आए, इससे एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2,669 हो गई. एक दिन पहले यह संख्या इससे एक दिन पहले 2,331 थी. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4.50 करोड़ (4,50,06,572) हो गई. वहीं 6 मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 5,33,327 पहुंच गया है. इसमें केरल में 3, कर्नाटक में 2 और पंजाब में एक मरीज की जान चली गई.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.