समग्र समाचार सेवा
उज्जैन,23 दिसंबर। जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा के हवाले से शिक्षा विभाग द्वारा उज्जैन जिले के समस्त विद्यालयों को नोटिस जारी किया गया है कि अगर किसी भी विद्यार्थी छात्र-छात्राएं को उनके अभिभावकों कि सहमति के बिना अगर सांता क्लाज की वेशभूषा पहनाकर प्रोग्राम में तैयार किया गया तो संबंधित संस्थान के खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्रवाई होगी।
उक्त आदेश को लेकर जब हमने जिला शिक्षा अधिकारी से बात कि तो उन्होंने बताया कि बीते वर्ष इस प्रकार की शिकायते अभिभावकों के द्वारा विभाग को मिली थी,जिसको ध्यान में रखते हुए उक्त निर्देश दिए गए हैं।