डॉ मोहन यादव मंत्रिमंडल में ये बने मंत्री, राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने दिलाई शपथ

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25दिसंबर। आज राजभवन में  राज्यपाल  मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की गरिमामयी उपस्थिति में मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ।

राज्यपाल  मंगुभाई पटेल ने नवनिर्वाचित 18 विधायकों को कैबिनेट मंत्री, 6 विधायकों को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 4 विधायकों को राज्य मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।कैबिनेट मंत्री –
1-प्रदुम्न सिंह तोमर, ग्वालियर
2-तुलसी सिलावट
3- एंदल सिंह कसाना
4-नारायण सिंह कुशवाह, ग्वालियर
5-विजय शाह
6-राकेश सिंह, जबलपुर
7-प्रह्लाद पटेल, नरसिंहपुर
8-कैलाश विजयवर्गीय, इंदौर-1
9-करण सिंह वर्मा, इछावर
10-संपतिया उईके, मंडला
11-राव उदय प्रताप सिंह, गाडरवारा
12-निर्मला भूरिया, पेटलावद झाबुआ
13-विश्वास सारंग, नरेला भोपाल
14-गोविंद सिंह राजपूत, सुरखी सागर
15-इंदर सिंह परमार
16-नागर सिंह चौहान, अलीराजपुर
17-चैतन्य कश्यप, रतलाम
18-राकेश शुक्ला, मेहगांव भिंड
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार )
19-कृष्णा गौर, गोविंदपुरा भोपाल
20-धर्मेंद्र लोधी, जबेरा दमोह
21-दिलीप जायसवाल
22-गौतम टेटवाल
23- लखन पटेल, दमोह
24- नारायण पवार
राज्यमंत्री –
25–राधा सिंह, चितरंगी सीधी
26-प्रतिमा बागरी, रैगांव सतना
27-दिलीप अहिरवार, चंदला छतरपुर
28-नरेन्द्र शिवाजी पटेल, उदयपुरा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.