शीतलहर के चपेट में पूरा उत्तर भारत,कोहरे की घनी चादर में लिपटी दिल्ली

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27दिसंबर। देश के उत्तरी भागों में शीतलहर जारी है। राष्‍ट्रीय राजधानी में आज कोहरे की मोटी चादर छाई रही। दिल्‍लीवासियों की सुबह धुंध भरी रही और घने कोहरे के कारण दृश्‍यता कम रहने से यातायात प्रभावित हुआ।

दिल्‍ली आने वाली और यहां से रवाना होने वाली रेलगाड़ियां कोहरे और कम दृश्‍यता की वजह से देरी से चल रही हैं। उत्तरी रेलवे ने बताया कि 25 से अधिक ट्रेनें देरी से चल रही हैं। करीब 110 उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं, जिनमें घरेलू तथा अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानें शामिल हैं।

दिल्‍ली विमानपत्तन की ओर से एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में बताया गया कि हवाई अड्डे पर विमानों का उतरना और उड़ान भरना जारी है। लेकिन कैट-3 का अनुपालन नहीं करने वाले विमान प्रभावित हो सकते हैं। यात्रियों से उनकी उड़ान की ताजा जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करने को कहा जा रहा है। कैट-3 का पालन करने वाले विमानों में एक प्रकार के उपकरण होते हैं, जिनकी मदद से विमान कोहरे, बर्फ और बारिश जैसी कम दृश्‍यता वाली स्थितियों में भी उतर सकते हैं।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कोहरे के मद्देनजर आज के लिए ऑरेंज अलर्ट और कल के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जब दृश्‍यता 50-100 मीटर के बीच होती है, तो इसे घने कोहरे की श्रेणी में रखा जाता है।

मौसम विभाग ने कहा है कि घने कोहरे में प्रदूषण वाले कण और अन्‍य प्रदूषक होते हैं और ये मनुष्‍य के फेफड़ों में जमा हो जाते हैं, जिससे खांसी, छींक आने और सांस लेने में कठिनाई जैसी दिक्‍कतें आती हैं।

मौसम विभाग ने कहा है कि अधिक समय तक घने कोहरे में रहने से उन लोगों को सांस से जुड़ी समस्‍याएं बढ़ सकती हैं, जिन्‍हें दमा और सेहत संबंधी अन्‍य परेशानियां हैं।

दिल्‍ली में सुबह 11 बजे की स्थिति के अनुसार वायु गुणवत्ता सूचकांक 378 है, जो बहुत खराब श्रेणी में हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.