रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए जम्मू पहुंचे

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27दिसंबर। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्‍मू-कश्‍मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए आज जम्‍मू के एक दिन के दौरे पर रवाना हो रहे हैं। वे विशेष रूप से सीमावर्ती जिलों-राजौरी और पुंछ का दौरा करेंगे, जहां हाल में आतंकवादी हमले हुए हैं।  सिंह जम्‍मू के राजभवन में उच्‍चस्‍तरीय बैठक की अध्‍यक्षता करेंगे और इन दोनों जिलों में जाकर हालातों का मुआयना करेंगे।

इससे पहले सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडेय ने पुंछ का दौरा किया था और वह डेरा की गली में उस स्‍थान पर भी गये थे, जहां आतंकी हमले में चार बहादुर जवान शहीद हो गए और दो अन्‍य घायल हो गये।

रक्षा सूत्रों के अनुसार राजनाथ सिंह पहले नगरोटा स्थित 16 कोर मुख्‍यालय में सैन्‍य कमांडरों के साथ विशेष बैठक करेंगे। बैठक में उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्‍द्र द्विवेदी, नगरोटा कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन और वरिष्‍ठ कंमाडर भाग लेंगे तथा रक्षा मंत्री को जमीनी हालात से अवगत करायेंगे।

राजभवन में  सिंह की अध्‍यक्षता में होने वाली बैठक में राजौरी और पुंछ जिलों के साथ ही जम्‍मू-कश्‍मीर के अन्‍य हिस्‍सों से आतंकवादियों के सफाये के लिए नये सिरे से रणनीति बनाई जा सकती है।

बैठक में उप-राज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा और सेना, अर्ध-सैन्‍य बलों, जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस, प्रशासन तथा खुफिया एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी शिरकत करेंगे। रक्षा मंत्री पुंछ में आम नागरिकों को संबोधित कर सकते हैं। वह शाम को नई दिल्‍ली लौटेंगे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.