अमेरिका ने दावा किया कि लाल सागर में ईरान समर्थित हाउसी आतंकवादियों के ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27दिसंबर। अमरीका ने दावा किया है कि उसने लाल सागर में ईरान समर्थित हाउसी आतंकवादियों के 12 ड्रोन और 5 मिसाइलों को मार गिराया है। अमरीकी सेंट्रल कमान ने कहा कि इस क्षेत्र में जहाजों को नुकसान पहुंचने या किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।
इससे पहले इस्राइली सेना के बयान में इस्राइल की ओर बढ़ रहे एक शत्रु विमान को मार गिराने की बात कही गई थी। ईरान समर्थित हाउसी गुट ने गजा के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए इलात में ड्रोन हमलों का दावा किया है। इस्राइली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल हेगारी ने इसे ईरान के निर्देश पर की गई आतंकी कार्रवाई कहा है।
लाल सागर में हाउसी आतंकवादियों के हमले से जहाजों को बचाने के लिए अमरीका के मिसाइल विंध्वसक और लड़ाकू जेट तैनात हैं।