गुस्ताखी माफ हरियाणा- पवन कुमार बंसल l
जब रोहतक के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक सी एस राव ने किलोई के लोगो को कहा कि क्या तुम्हारा लुगाई भाग गया ?जब जींद के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक जॉन वी जॉर्ज ने जींद के थानेदार मांगे राम शर्मा को कहा ठेका खुली l
पत्थर दिल खाकी के काम में ऐसे किस्से आते रहते हैं l आप वीडियो सुनो और बेडरूम में मैडम द्वारा बनाई गई गरमागरम चाय पीते हुए मजे ले l वैसे भी फोग के चलते घर से बाहर निकलने की जल्दी तो है नहीं l
में इन किस्से पर”खाकी के मस्त किस्से”किताब लिख रहा हूं l मेरा हरियाणा पुलिस से पांच दशक पुराना रिश्ता है और मेरे पास ऐसे किस्से कुबेर के खजाने की तरह है l आप के पास कोई रोचक किस्सा हो तो शेयर करें