भारत लाया जाएगा मुंबई हमले का मास्टमाइंड हाफिज सईद,पाकिस्तान से की प्रत्यर्पण की मांग

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 29दिसंबर। मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद पर विदेश मंत्रालय ने बड़ा अपडेट दिया है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान को सबूत सौंप हाफिज सईद के प्रत्यर्पण की मांग की है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ‘हाफिज सईद भारत में कई मामलों में वांटेड है. वह संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादी भी है. लश्कर आतंकी हाफिज सईद को प्रत्यर्पित करने के लिए भारत ने कुछ सप्ताह पहले जरूरी सबूतों और दस्तावेजों के साथ पाकिस्तान को एक आग्रह भेजा है.

कतर मामले में क्या?
कतर की जेल में कैद 8 भारतीयों के मामले में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि जब तक हम और हमारी लीगल टीम फैसले को न देख लें अधिक टिप्पणी करना संभव नहीं है. हमने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की थी. उसमें हमने कहा था कि अदालत ने सजा कम करने का फैसला दिया है. मगर अभी कोई कयास लगाना ठीक नहीं है. हमारी पहली प्राथमिकता अपने लोगों की सुरक्षा और उनके परिजनों की चिंताओं का ध्यान रखना है. विस्तृत फैसला देखने के बाद हम कोई कदम तय करेंगे.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.