सज-धज क अयोध्य तैयार, पीएम मोदी आज एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन का करेंगे उद्घाटन; हजारों करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,30दिसंबर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले अयोध्या पूरी तरह सज-धज कर तैयार है. प्रधानमंत्री मोदी आज (30 दिसंबर) अयोध्या को करोड़ों रुपये के परियोजनाओं की सौगात देंगे. पीएम मोदी के दौरे से एक दिन पहले यूपी के CM योगी आदित्यनाथअयोध्या पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया. पीएम मोदी पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन और नए एयरपोर्टका उद्घाटन करेंगे. वह 2 नई ‘अमृत भारत’ और 6 वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे. इसके अलावा वह एयरपोर्ट के पास एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी का यहां 15 किलोमीटर लंबा रोड शो भी है. PMO की तरफ से बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जहां वह राज्य में 15,700 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इनमें अयोध्या और उसके आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए लगभग 11,100 करोड़ रुपये की परियोजनाएं और पूरे उत्तर प्रदेश में अन्य परियोजनाओं से संबंधित लगभग 4600 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शामिल हैं.