समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 30दिसंबर। अयोध्या में राम मंदिर लगभग पूरा बन गया है. अम राम नगरी में रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का उद्घाटन भी पीएम ने कर दिया. 16 जनवरी से प्राण प्रतिष्ठा समारोह होना है. 22 जनवरी को रामलला को विराजमान किया जाएगा. देख की सुर्खियों में राम मंदिर है. ऐसे में मंदिर के पुजारी की बात तो होनी ही है. आज हम आपको मिलाएंगे मोहित पांडे से. जिन्हें राम मंदिर के पुजारी के तौर पर चुना गया है.
वैदिक अध्ययन के छात्र
जनवरी से आमजन के लिए अयोध्या में खुलने वाले राम मंदिर में पूजा करने के लिए 29 पुजारियों में से एक मोहित पांडे को चुना गया है. वह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर के दूधेश्वर वेद विद्यालय में वैदिक अध्ययन के छात्र हैं. मोहित पांडे सिर्फ 22 साल के हैं.
3,000 आवेदकों के साक्षात्कार
पांडे को मुश्किल प्रक्रिया के बाद चुना गया. चुने जाने की प्रक्रिया में पूरे भारत से लगभग 3,000 आवेदकों के साक्षात्कार हुए. पांडे अपनी नियुक्ति से पहले छह महीने की ट्रेनिंग ले रहे हैं.
पीएचडी की तैयारी
2020-21 शैक्षणिक वर्ष में, पांडे ने गाजियाबाद के दूधेश्वर वेद विद्यापीठ में दसवीं क्लास के बाद एसवीवीयू के बीए (शास्त्री) कार्यक्रम में दाखिला लिया. उन्होंने एमए (आचार्य) की डिग्री के लिए तिरुपति में वेंकटेश्वर वैदिक विश्वविद्यालय में दाखिला लिया और पीएचडी की तैयारी कर रहे हैं. पांडे की गाजियाबाद से तिरूपति और अब अयोध्या तक की यात्रा उनकी कठोर प्रशिक्षण का प्रमाण है