गुस्ताखी माफ़ हरियाणा- पवन कुमार बंसल l

सेवानिवृत्ति का आनंद : श्रीमती जी के हाथ की अदरक वाली चायl बैठ साथ में पीजिए, लीजिए चना चबायll

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

गुस्ताखी माफ़ हरियाणा- पवन कुमार बंसल l

सेवानिवृत्ति का आनंद : श्रीमती जी के हाथ की अदरक वाली चायl बैठ साथ में पीजिए, लीजिए चना चबायll

हमारे जागरूक पाठक और हाल ही में सेवानिवृत्त हुए एडिशनल कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट विनोद भाटिय़ा के सौजन्य से l इसके अलावा और भी फायदे होते हैं l मसलन वकतन बेवकतन बॉस के फोन और चमचागिरी से मुक्ति l

खुले मंच पर बोलिए, खूब ठूकिए ताल- बांका कभी भी हो नहीं सकता एक भी बाल l भाटिय़ा जी आपसे विनम्र निवेदन की अब आप बन्धन मुक्त हो इसलिए ” गुस्ताखी माफ हरियाणा”से जुड़ कर खुलकर ठोको ताल क्योंकि अब कोई आपका बाल बांका नहीं कर सकता l दूमछला l लेकिन हर किसी को सेवानिवृत्ति के बाद बीबी के साथ बैठ कर अदरक वाली चाय नसीब नहीं होती l

कुछ अफसर सेवानिवृत्ति के बाद भी पॉलिटिकल बॉस की चमचागिरी करके पोस्ट हथिया लेते हैं और सारी उम्र बॉस की चमचागिरी करते रहते हैं l और जब अदरक वाली चाय की जरूरत होती है तब बीबी भी यह कहकर दुलत्ती मार देती है कि अपने बॉस की झूठी चाय पी ले मेरे पास क्या धार लेने आया है l

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.