वीजीजीएस से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने UAE के राष्ट्रपति के साथ की द्विपक्षीय बैठक, रोड शो में भी साथ आए नजर
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,10 जनवरी। ‘वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन 2024′ में शामिल होने के लिए अहमदाबाद पहुंचे PM मोदी ने मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ द्विपक्षीय बातचीत की. प्रधानमंत्री मोदी और मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ हुई बैठक में कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए. UAE के राष्ट्रपति वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के 10वें संस्करण में मुख्य अतिथि हैं, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को गांधीनगर के महात्मा मंदिर सम्मेलन केंद्र में करेंगे.
गुजरात के सूचना विभाग ने ट्वीट किया, ‘संबंधों को मजबूती देते हुए! प्रधानमंत्री मोदी और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की उपस्थिति में भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए.’ मोदी ने अहमदाबाद हवाई अड्डे पर संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक का स्वागत किया और दोनों नेताओं ने शाम को एक रोड शो में भाग लिया.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ट्वीट किया, ‘मित्रता के मजबूत बंधन की पुनः पुष्टि! एक विशेष भाव में, प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचने पर संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक महामहिम मोहम्मद बिन जायद का गर्मजोशी से स्वागत किया. महामहिम मोहम्मद बिन जायद 10वें वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के मुख्य अतिथि हैं.’ प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को VGGS के 10वें संस्करण का उद्घाटन करने वाले हैं.
इससे पहले दिन में, मोदी ने तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति जोस रामोस-होर्ता और मोजाम्बिक के राष्ट्रपति फिलिप जैसिंटो न्यूसी के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं, इसके बाद महात्मा मंदिर में शीर्ष वैश्विक निगमों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के साथ बैठक की. दोपहर करीब तीन बजे प्रधानमंत्री ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल व्यापार शो का उद्घाटन किया.
अहमदाबाद में किया रोड शो
प्रधानमंत्री मोदी और यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने मंगलवार शाम को अहमदाबाद में रोड शो भी किया. रोड शो से पहले पीएम मोदी ने UAE के राष्ट्रपति का सरदार वल्लभभाई पटेल हवाई अड्डे पर पहुंचने पर स्वागत किया. कार में बैठे दोनों नेताओं ने सड़क के किनारे बड़ी संख्या में खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. हवाई अड्डे से शुरू होकर इंदिरा ब्रिज तक तीन किलोमीटर तक चला यह रोड शो करीब 15 मिनट का था. सड़क पर यूएई के राष्ट्रपति के स्वागत के लिए बैनर लगाए गए थे. अधिकारियों ने बताया कि ब्रिज सर्किल से दोनों नेता गांधीनगर में अपने-अपने गंतव्यों की ओर चले गए.