समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,11 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गिफ्ट सिटी में ग्लोबल फिनटेक फोरम में भाग लिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया:
“आज गिफ्ट सिटी में ग्लोबल फिनटेक फोरम में भाग लिया। यह वित्त और प्रौद्योगिकी क्षेत्र से जुड़ी प्रतिभाशाली हस्तियों का एक बड़ा समागम था, जिसमें डिजिटल अर्थव्यवस्था से संबंधित अभिनव समाधानों पर चर्चा की गई। यह देखना वास्तव में बेहद रोमांचक है कि कैसे फिनटेक हमारी दुनिया को नया आकार दे रहा है।”
Attended the Global FinTech Forum at GIFT city today. It was a great convergence of brilliant minds in finance & technology, discussing innovative solutions for the digital economy. It is truly exciting to see how FinTech is reshaping our world. pic.twitter.com/8XJD97BXiI
— Narendra Modi (@narendramodi) January 10, 2024