अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी बीएसपी, गठबंधन से बसपा को नुकसान : मायावती

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16 जनवरी।देश में होने वाले अगले लोकसभा चुनाव में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. ऐसे में सभी मुख्य पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बार मुख्य मुकाबला बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए और विपक्षी गठबंधन इंडिया में माना जा रहा है. दोनों गठबंधन अपने साथ ज्यादा से ज्यादा दलों को लाना चाहते हैं. इसी क्रम में बसपा सुप्रीमो मायावती की गठबंधन करने को लेकर कई तरह की अटकलें चल रही थीं. जिनपर मंगलवार को मायावती ने खुद विराम लगा दिया. उन्होंने साफ कहा कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव में किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी और अकेले ही चुनाव लड़ेगी.

पूर्व सीएम मायावती के इस ऐलान के बाद देश में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. अब इस सियासी घटनाक्रम पर बीजेपी की ओर से भी प्रतिक्रिया दी गई है. बसपा सुप्रीमो के ऐलान के बाद बीजेपी प्रवक्ता अशोक पांडे ने एबीपी लाइव से बातचीत में कहा कि इस समीकरण से इंडिया गठबंधन को बड़ा नुकसान पहुंचेगा.

“इंडिया गठबंधन को होगा नुकसान”
बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा कि पिछले चुनावों में भी बुआ और बबुआ एक साथ चुनावी मैदान में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ रहे, लेकिन कोई असर नहीं पड़ा. बल्कि इससे भारतीय जनता पार्टी और दोगुनी ताकत से आगे बढ़ी. इससे सीधे तौर पर इंडिया गठबंधन को बड़ा नुकसान पहुंचेगा.

“कमल खिलाता रहेगा”
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में खासतौर पर इंडिया गठबंधन को यह फैसला शून्य आंकड़े पर पहुंचाने में ही मददगार होगा. बीजेपी एक बार फिर यूपी में बड़ी जीत हासिल करेगी. पार्टी सभी 80 सीटों पर कमल खिलाएगी. अशोक पांडे ने तंज कसते हुए कहा कि अब तो आजमगढ़ की तरह हर सीट पर गुड्डू जमाली लड़ेगा और धर्मेंद्र यादव की हार होती रहेगी परिणाम स्वरूप निरहुआ कमल खिलाता रहेगा.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.