समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27 जनवरी। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 28 से 29 जनवरी, 2024 तक मुंबई (महाराष्ट्र), पुडुचेरी और कुड्डालोर (तमिलनाडु) के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे।
दौरे के प्रथम दिवस, उपराष्ट्रपति महाराष्ट्र विधान सभा, मुंबई में भारत के विधायी निकायों के अधिकारियों के 84वें सम्मेलन के समापन समारोह को संबोधित करेंगे।
इसके पश्चात, उपराष्ट्रपति “विकसित भारत@2047” के विषय पर पांडिचेरी विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ बातचीत करेंगे।
दौरे के दूसरे दिन, उपराष्ट्रपति, तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में श्री थिल्लई नटराजर मंदिर, बाबाजी मंदिर और श्री एलाई अम्मन मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और दर्शन करेंगे।