समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 30जनवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कोमोरोस के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुने जाने पर अज़ाली असौमानी को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि वह भारत-कोमोरोस साझेदारी, भारत-अफ्रीका साझेदारी और ‘विजन सागर’ को और मजबूत बनाने की दिशा में तत्पर हैं।
एक्स पर अपनी एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा:
“कोमोरोस के राष्ट्रपति के तौर पर एक बार फिर से निर्वाचित होने पर अज़ाली असौमानी आपको हार्दिक बधाई। भारत-कोमोरोस साझेदारी, भारत-अफ्रीका साझेदारी और ‘विज़न सागर’ को और मजबूत बनाने के लिए संयुक्त रूप से कार्य करना जारी रखने के लिए तत्पर हैं।”
Heartiest congratulations @PR_AZALI on your re-election as the President of Comoros. Look forward to continue working together to further strengthen India-Comoros partnership, India-Africa partnership and ‘Vision Sagar.’
— Narendra Modi (@narendramodi) January 29, 2024