बीजेपी के 10 साल के कार्यकाल में भी भ्रष्टाचार, महंगाई कम नहीं हुई, उन्होंने जो-जो वादे किए थे सब अधूरे हैं: अखिलेश यादव
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,02 फरवरी। देश में होने वाले अगले लोकसभा चुनाव में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. ऐसे में सियासी हलचल भी तेज है. विपक्षी गठबंधन के दलों में सीट बंटवारे को लेकर माथापच्ची, नेताओं के पाला बदलने का सिलसिला शुरू हो चुका है. कोई टिकट के लिए जोर लगा रहा है तो कोई अपनी सीट बचाने में जुटा है. इसी बीच यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी को लेकर बड़ा दावा किया है.
अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा, ‘अभी-अभी मुझे जानकारी मिली है कि बीजेपी अपने सांसदों के टिकट काटने जा रही है. हमें उम्मीद है कि पीडीए ही एनडीए को हराएगा. बीजेपी के 10 साल के कार्यकाल में भी भ्रष्टाचार, महंगाई कम नहीं हुई, उन्होंने जो-जो वादे किए थे सब अधूरे हैं.’
अंतरिम बजट को लेकर बीजेपी पर निशाना
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गुरुवार को संसद में पेश किए गए बजट पर कहा, ‘अगर कोई भी बजट विकास के लिए नहीं है और कोई भी विकास अगर जनता के लिए नहीं है तो वे व्यर्थ है. यह बीजेपी का विदाई बजट है. बीजेपी सरकार ने जनविरोधी बजटों का एक दशक पूरा करके एक शर्मनाक रिकार्ड बनाया है, जो फिर कभी नहीं टूटेगा क्योंकि अब सकारात्मक सरकार के आने का समय हो चुका है.’
‘जनता को झूठे सपने दिखाने का शिगूफा जारी रखा’
अखिलेश यादव ने कहा, ‘देश में महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है, बीजेपी सरकार को महंगाई नजर नहीं आ रही है. यह जनता के साथ धोखा है. बीजेपी सरकार ने जनता को झूठे सपने दिखाने का शिगूफा जारी रखा है. बजट से किसान, नौजवान, गरीब, कर्मचारी सभी निराश हैं.’
बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप
बीजेपी पर हमला जारी रखते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ‘बीजेपी धांधली से चुनाव जीतती है. अभी ताजा उदाहरण चंडीगढ़ का है, जहां अधिकारी ने कैमरे के सामने बेईमानी कर विपक्ष का वोट रद्द करके बीजेपी को जिताया. अगर इस स्तर की बेईमानी होगी तो लोकतंत्र कहां बचा है? इससे पहले उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने सभी चुनावों में बेईमानी की है. 2022 का विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश की जनता ने समाजवादियों को जितया था, लेकिन बेईमानी करके बीजेपी ने परिणाम अपने पक्ष में कर लिया.’