प्रधानमंत्री ने संसद में कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- ‘एक ही प्रोडक्ट बार-बार लॉन्च करने के चक्कर में दुकान में ताला लगने की आ गई नौबत’
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,05 फरवरी। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का लोकसभा में जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस और विपक्षी दलों पर जमकर बरसे. प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक ही प्रोडक्ट बार-बार लॉन्च करने के चक्कर में दुकान में ताला लगाने की नौबत आ गई है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस को एक अच्छा विपक्ष बनने का बहुत बड़ा अवसर मिला और 10 साल कम नहीं होते, लेकिन 10 साल में उस दायित्व को निभाने में भी वे पूरी तरह विफल रहे. जब वे खुद विफल हो गए तो विपक्ष में और भी होनहार लोग हैं उन्हें भी उभरने नहीं दिया..एक ही प्रोडक्ट बार-बार लॉन्च करने के चक्कर में कांग्रेस की दुकान पर ताला लगाने की नौबत आ गई है..’
प्रधानमंत्री का परिवारवाद पर भी हमला
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘हम किस परिवारवाद की चर्चा करते हैं. अगर किसी परिवार में अपने बलबूते पर जनसमर्थन से एक से अधिक लोग अगर राजनीतिक क्षेत्र में प्रगति करते हैं तो उसको हमने कभी परिवारवाद नहीं कहा. हम उस परिवारवाद की चर्चा करते जो पार्टी परिवार चलाती है. जो पार्टी परिवार के लोगों को प्राथमिकता देती है. जिस पार्टी के सारे निर्णय परिवार के लोग की करते हैं, वे परिवारवाद है. राजनाथ सिंह और अमित शाह की कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है. इसलिए जहां एक परिवार को पार्टियां लिखी जाती है वे लोकतंत्र में उचित नहीं है. एक परिवार के 10 लोग राजनीति में आए कुछ बुरा नहीं है.’
‘देश को अच्छे विपक्ष की जरूरत’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “…मैं विपक्ष के संकल्प की सराहना करता हूं. उनके भाषण के एक-एक बात से मेरा और देश का विश्वास पक्का हो गया है कि इन्होंने लंबे अरसे तक वहां (विपक्ष में) रहने का संकल्प ले लिया है…आपलोग जिस तरह इन दिनों मेहनत कर रहे हैं, मैं पक्का मानता हूं जनता जनार्दन आपको जरूर आशीर्वाद देगी और आप जिस ऊंचाई पर है उससे भी अधिक ऊंचाई पर पहुंचेंगे और अगले चुनाव में दर्शक दीर्घा में दिखेंगे.’
#WATCH PM मोदी ने कहा, "हम किस परिवारवाद की चर्चा करते हैं। अगर किसी परिवार में अपने बलबूते पर जनसमर्थन से एक से अधिक लोग अगर राजनीतिक क्षेत्र में प्रगति करते हैं तो उसको हमने कभी परिवारवाद नहीं कहा। हम उस परिवारवाद की चर्चा करते जो पार्टी परिवार चलाती है। जो पार्टी परिवार के… pic.twitter.com/c0cQGgW0Pe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2024