जयंत चौधरी ने NDA में शामिल होने का किया ऐलान, आरएलडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया था अफवाह

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

लखनऊ। लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों के इंडिया (INDIA) गठबंधन को उत्तर प्रदेश से बड़ा झटका लगा है। आरएलडी (RLD) मुखिया जयंत चौधरी ने सोमवार को इंडिया का साथ छोड़ एनडीए का दामन थाम लिया है।
एनडीए में शामिल होने के सवाल पर जयंत चौधरी ने कहा, ‘हमारा कोई भी विधायक नाराज नहीं है. हमने अपने विधायकों से बात की है. विधायकों और कार्यकर्ताओं से बात करके ये फैसला लिया है। अल्पसमय में फैसला लेना पड़ा। हम कुछ अच्छा करना चाहते हैं।’ जयंत चौधरी के इस बयान से लग रहा है कि बीजेपी-आरएलडी का गठबंधन हो गया है।

आरएलडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया था अफवाह
बता दें कि इससे पहले अनिल दुबे ने सोमवार (12 फरवरी) को एक्स पर पोस्ट कर लिखा था कि कुछ न्यूज चैनल ये “पुख्ता खबर” चला रहें हैं कि हमारे कुछ विधायक राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी से नाराज हैं व रालोद में “घमासान” है। रालोद का हर विधायक,पदाधिकारी और एक- एक कार्यकर्ता चौधरी जयंत सिंह जी के हर फैसले के साथ है। अफवाहों पर ध्यान ना दें।’

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.