समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13फरवरी। राम मंदिर निर्माण का सपना पूरा होने के बाद देशभर के दिग्गज नेता और राजनेता रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जा रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी सोमवार को अपने परिवार के साथ अयोध्या पहुंचे. इससे पहले उत्तर प्रदेश के करीब 325 विधायकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ नवनिर्मित राम मंदिर के दर्शन किए.
बता दें कि 22 जनवरी को आयोजित हुए रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी. देश के कई बड़े राजनेता, बॉलीवुड कलाकार, खेल हस्तियां भी इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा बनें. इसके बाद आम लोगों के लिए राम मंदिर के पट खोल दिए गए. रामलला के दर्शन के लिए देश के कोने-कोने से भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.
दिल्ली के सीएम ने किया अयोध्या दौरा
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आज अपने परिवार के साथ अयोध्या में रामलला के दर्शन किए. दोनों नेताओं ने अपने-अपने परिवार के साथ राम मंदिर में पूजा-अर्चना की. सुत्रों के अनुसार अरविंद केजरीवाल का कहना है कि उन्हें 22 जनवरी को हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन वह अपने माता-पिता और परिवार के साथ रामलला के दर्शन करना चाहते थे.