समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,14फरवरी। भारतीय वायुसेना का एक हॉक विमान बुद्धवार को एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान पश्चिम बंगाल के कलाईकुंडा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान के दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए थे। इस दुर्घटना से जमीनी स्तर पर किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है और न ही किसी नागरिक संपत्ति को कोई नुकसान पहुंचा है।
दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन कर दिया गया है।