जम्मू कश्मीर: ‘INDIA’ गठबंधन को एक और झटका, पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्लुल्ला ने अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15फरवरी। लोकसभा चुनाव के लिए साथ आए विपक्षी दलों के लिए ‘INDIA‘ को एक के बाद एक कई झटके लग रहे हैं. अब पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्लुल्ला ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू कश्मीर में अकेले चुनाव लड़ेगी. फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘जहां तक सीट बंटवारे का सवाल है, मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि नेशनल कॉन्फ्रेंस अपने बल पर चुनाव लड़ेगी. इसमें कोई दो राय नहीं है. इस पर अब कोई सवाल नहीं होना चाहिए.’

तीन बार जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ‘INDIA‘ गठबंधन के प्रबल समर्थक थे और विपक्षी गठबंधन की सभी बैठकों में भाग लेते रहे हैं. हालांकि अब्दुल्ला ने यह नहीं बताया कि उनकी पार्टी ने अचानक यह निर्णय क्यों लिया. अब्दुल्ला ने कहा, ‘इस गठबंधन पर अब कोई सवाल नहीं होना चाहिए.’

बीते महीने फारूक अब्दुल्ला ने ‘INDIA गठबंधन’ की सीट-शेयरिंग व्यवस्था पर आम सहमति की कमी के बारे में चिंता व्यक्त की थी. पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए अब्दुल्ला ने एक समझौते पर पहुंचने की तात्कालिकता पर जोर देते हुए कहा था, ‘अगर हमें देश को बचाना है, तो हमें मतभेदों को भुलाकर देश के बारे में सोचना होगा.’

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.