दिल्ली के जखीरा फ्लाईओवर रेलवे ट्रैक पर पलटे मालगाड़ी के कई डिब्बे , कुछ लोगों के दबे होने की आशंका

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17फरवरी। दिल्ली के इंद्रलोक के पास जखीरा फ्लाईओवर के नीचे रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी के कई डिब्बे पलट गए हैं. इसमें कुछ लोगों के दबे होने की आशंका जताई ही जा रही है. डिब्बों के पटरी से उतरने की सूचना 11:24 बजे की है. दिल्ली डिवीजन से मिली पहली जानकारी के अनुसार, बीवी से 9वीं से 16वीं तक लोडेड बीपीएसएल-सीडीजी 57+1 (स्टील कंसाइनमेंट) के 8 वैगन पटेलनगर-दयाबस्ती में पटरी से उतरे. जिसके बाद यूपी डीएएल को ब्लॉक कर दिया गया. डीएन डीएएल के भी ब्लॉक होने की संभावना है, इसकी पुष्टि की जा रही है.

लगभग दस डिब्बे पटरी से उतरे और पलट गए
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह दिल्ली क्षेत्र में पटेल नगर-दयाबस्ती पर एक मालगाड़ी के लगभग दस डिब्बे पटरी से उतरे और पलट गए. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना सुबह करीब 12 बजे जखीरा फ्लाईओवर के पास हुई.

अग्निशमन विभाग मौके पर
पुलिस ने कहा, 17 फरवरी को 11.52 बजे जखीरा फ्लाईओवर के पास एक ट्रेन के पटरी से उतरने की सूचना मिली. मौके पर पता चला कि एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई है और 10 डिब्बे पलट गए हैं. इस बीच रेलवे और अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव कार्य शुरू कर दिया है.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.