समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19फरवरी। कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ के कांग्रेस छोड़ने कयास जारी हैं. इसपर अभी तक किसी भी ओर से कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं आई है. लेकिन अभी भी ऐसा माना जा रहा है कि वे कांग्रेस को छोड़कर पाला बदल सकते हैं. कमलनाथ समर्थक विधायक और नेताओं ने भी दिल्ली में डेरा डाल लिया है. कमलनाथ के कांग्रेस छोड़ने के कयासों के तरहत माना जा रहा है कि आज बीजेपी नेताओ से उनकी मुलाकात संभव है. एमपी कांग्रेस के नाथ समर्थक विधायक और नेताओ के दिल्ली पहुंचने के बाद कांग्रेस हाईकमान नाथ को मनाने में जुटा है.
बीजेपी में शामिल होने की अटकलों का खंडन
हालांकि भोपाल प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों का खंडन किया है. लेकिन रविवार दोपहर को खबर आई थी कि पूर्व सीएम कमलनाथ के भोपाल आवास से कांग्रेस के पोस्टर झंडे नदारत हैं. पहले उनके भोपाल के आवास पर भारी तादाद में पोस्टर होर्डिंग और कांग्रेस के झंडे लगे होते थे.
कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अफवाहें तब शुरू हुईं जब उनके घर पर जय श्री राम का झंडा लगा दिका. यह झंडा कुछ दिनों से यहां पर लगाया गया.
@Naveen_K_Singh_ जी ने दो बड़ी बातें बोली हैं
1) 19 तारीख को कमलनाथ बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं, सबकुछ लगभग सेट हो चुका हैं।
2) ना सिर्फ कमलनाथ बल्कि उनके 10 समर्थक विधायक भी बीजेपी ज्वाइन करने वाले है।
नवीन जी ने कहा अटकलें लगाई जा रही है ऐसी, लेकिन अगर इस खबर में जरा सी भी…
— Shahnawaz Sadique 🔗🧑💻💲💹🎮 (@shahnawazsadiqu) February 17, 2024