लोकसभा चुनाव 2024: बीजेपी इन सीटों पर पहले उम्मीदवार करेगी घोषित, तय हुए नाम

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21 फरवरी।लोकसभा चुनाव की आहट के साथ ही सियासी हलचल तेज हो गई है. कुछ पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करना शुरू कर दिया है तो वहीं कुछ दलों ने नाम फाइनल कर दिए हैं. इसी क्रम में यूपी में भी बीजेपी (BJP) ने कुछ सीटों पर नाम तय कर दिए हैं जिनकी घोषणा किसी भी वक्त की जा सकती है.

सूत्रों के अनुसार, बीजेपी लोकसभा चुनाव में यूपी की 14 हारी हुई सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर सकती है. बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से हरी झंडी मिलने पर जल्द सूची जारी की जाएगी.

इन सीटों पर जल्द हो सकती है नामों की घोषणा
इन सीटों में गाजीपुर, घोसी, नगीना, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, श्रावस्ती, अम्बेडकर नगर, लालगंज, जौनपुर, मैनपुरी, मुरादाबाद, संभल और रायबरेली शामिल हैं जहां पर सबसे पहले उम्मीदवार घोषित किए जाएंगे.

हर सीट पर तीन नाम किए तय
हर सीट पर तीन मजबूत दावेदारों के नाम तैयार किए हैं. विपक्षी दलों के कुछ सांसदों को भी शामिल कर चुनाव लड़ाए जाने की चर्चा है. इन 14 सीटों पर मंत्रियों और पदाधिकारियों ने सर्वे किया था. इन सीटों पर कई केंद्रीय मंत्रियों को भी जिम्मेदारी दी गई थी.

क्यों अहम है उत्तर प्रदेश?
लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश काफी अहम राज्य है. यहां सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीटें हैं और माना जाता है कि केंद्र की सत्ता की सीढ़ी यूपी से होकर जाती है. ऐसे में बीजेपी यूपी में एक बार फिर से पूरे दमखम के साथ उतर रही है और अपने पिछले प्रदर्शन को और बेहतर करना चाहती है.

2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे
पिछले लोकसभा चुनाव यानी 2019 के नतीजों की बात करें तो बीजेपी ने यूपी में 62 सीटों पर परचम लहराया था. वहीं एनडीए को कुल 64 सीटों पर जीत मिली थी. महागठबंधन के खाते में 15 सीटें गई थीं, जिसमें 10 बसपा ने और 5 सपा ने जीती थी. कांग्रेस के खाते में केवल एक सीट गई थी. रालोद को किसी सीट पर जीत नहीं मिली थी.

इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में तो बीजेपी ने यूपी में लगभग क्लीन स्वीप किया था. बीजेपी ने 71 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि एनडीए को कुल 73 सीटें मिली थीं. 5 सीटों पर समाजवादी पार्टी और दो सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. बसपा का खाता भी नहीं खुल पाया था.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.